भाजपा नेता घर छोड़कर फरार एसओजी, स्वाट और कई थानों की पुलिस तलाश में जुटी
मुकदमे में लापरवाही पर नपे सदर कोतवाल सहित 14 पुलिसकर्मी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
महराजगंज। अपने ही किराएदार की हत्या और बेटियों के साथ दुराचार के मामले में भाजपा नेता पर दर्ज मुकदमे में लापरवाही बरतने और पुलिस की किरकिरी होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर कोतवाल रवि कुमार राय व 13 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जिससे पूरे जनपद में हड़कंप मच गया है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने आज एक आदेश में सदर कोतवाल रवि राय सहित 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नगर के एक भाजपा नेता पर हत्या और दुष्कर्म जैसे संगीन मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद नेता को गिरफ्तार किया गया था। जिसे एक व्यक्ति के सुपुर्दगी में देकर पुलिस ने छोड़ दिया। जैसे ही आरोपी नेता को पता चला कि छेड़खानी के संबंध में पीड़िता का 164 का बयान दर्ज होने वाला है। आरोपी भाजपा नेता घर छोड़कर फरार हो गया है।
वही भाजपा नेता के तलाश में एसओजी, स्वाट और कई थानों की पुलिस को लगा दिया गया है। जिसके तत्काल बाद 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किए जाने के बाद इसे भाजपा नेता के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय, हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान, भानु प्रताप सिंह, अशोक कुमार, सुनील कुमार, विनोद कुमार यादव, मनीष कुमार गोंड, चंद्रसेन शाह, गोविंद कुमार, अनिल यादव, धीरज कुमार शाह, प्रमोद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव को कोतवाली से हटा पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
Post a Comment