नेपाल: सड़क हादसे में सात की दर्दनाक मौत 14 घायल
फाइल फोटो |
नेपाल डेक्स।
नेपाल में दांग से बर्दिया जा रही एक नेपाली नंबर प्लेट की यात्री बस शुक्रवार की रात मार्ग पर खड़ी एक अन्य बस से टकरा गई। हादसे में एक बस में सवार सात लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि 14 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी हताहत बर्दिया जिला के बेतहनी समुदाय के थे। जो की बस को बुक कर ठाकुर बाबा नगर पालिका वार्ड नौ से दांग के धारापानी आए थे।
वापस लौटते समय रास्ते में बांके जिला के राप्ती सोनारी वार्ड आठ के पास एक मोड पर खड़ी खाली बस से उनकी बस तेज रफ्तार में टकरा गई। नेपाल पुलिस के डीएसपी सुंदर तिवारी का कहना है मृतकों में तीन पुरुष व चार महिलाएं हैं। जो कि बर्दिया जिले की निवासी हैं। घायलों को इलाज के लिए नेपालगंज मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
Post a Comment