फरेंदा में एनआईए टीम ने की छापेमारी: पाकिस्तानी कनेक्शन होने की आशंका - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फरेंदा में एनआईए टीम ने की छापेमारी: पाकिस्तानी कनेक्शन होने की आशंका


लैपटॉप व अन्य कागजात ले गयी टीम अपने साथ 


क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट 

महराजगंज जनपद के फरेंदा में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के निकट कालोनी में एनआईए टीम ने एक मकान में छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से लैपटॉप व कागजात बरामद कर अपने साथ ले गयी, आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध व्यक्ति के पाकिस्तान से कनेक्शन हो सकते हैं। एनआईए टीम ने नोटिस जारी कर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को 21 सितंबर को रांची में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा कोतवाली के विकास नगर कालोनी निवासी डॉ फजले हक की लड़की की शादी तलहा खान निवासी बिहार के साथ हुई है।

ज्ञात हो कि तलहा खान कुछ दिन पूर्व अलीगढ़ में आईटी कंपनी में काम करता था और वह अपने रूममेट के साथ कमरा लेकर रहता था कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस कमरे में छापेमारी कर तलहा खान के रूम पार्टनर को पाकिस्तान से कनेक्शन होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, बताया जाता है कि तलहा खान कुछ दिन से फरेंदा में अपने ससुराल में रह रहा था, एनआईए टीम उसकी तलाश में फरेंदा पहुंची थी लेकिन वह मौके पर नहीं मिला।

एनआईए टीम ने छापेमारी के दौरान कई घंटों तक तलहा के ससुराल में उसके मोबाइल, लैपटॉप, कागजात, कापी किताब वह लैपटॉप की गहनता से जांच की जांचोपरांत कुछ कागजात वह लैपटॉप अपने साथ ले गई। तलहा के ससुराल वालों का कहना है कि एनआईए टीम ने एक नोटिस दिया है कि 21 सितंबर को तलहा खान को रांची में हाजिर होने का निर्देश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.