आपस मे भिड़े दो ग्रामप्रधान: जमकर की मारपीट, दोनों को पुलिस लेकर पहुची थाने
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के विकास खण्ड परतावल परिसर में दो प्रधानों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिस से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार परतावल क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर जरलहिया प्रधान श्याम पाण्डेय और बभनौली बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अबुलैन शाह के बीच किसी जमीनी विवाद को लेकर ब्लॉक परिसर में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हुई दोनों प्रधानों के बीच हुई मारपीट की घटना की जानकारी दोनों प्रधानों के समर्थकों को हुई जिसके बाद ब्लॉक परिसर में दर्जनों की संख्या में प्रधानों के समर्थक इकठा हो गए और बीच बचाव हुआ सूचना पा कर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी परतावल ने दोनों प्रधानों को अपने साथ चौकी परतावल ले गए और जांच शुरू कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही है जांचोपरांत उचित कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment