भारतीय केले में पनामा बीमारी की आशंका को लेकर सीमा पर कड़ाई
पनामा नामक बीमारी को लेकर पूरे नेपाल में अलर्ट जारी
महराजगंज उत्तर प्रदेश।
नेपाल में केले में 'पनामा' बीमारी का पता चलने के बाद नेपाल सरकार ने केले के आयात में कड़ाई करते हुए सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। नेपाल कृषि और पशुधन विकास मंत्रालय ने सूचित किया है कि ऐसी संभावना है कि भारत से विभिन्न सीमाओं से नेपाल में केले के फल आयात होने से पनामा नामक बीमारी फैल सकती है। दो दिन पूर्व नेपाल कैलाली के टीकापुर में 'टीआर-4 शीट' मिलने के बाद कृषि मंत्रालय ने देशभर में सतर्कता बरतने का सर्कुलर जारी किया है। मंत्रालय ने बताया है कि भारत से केले के साथ आने वाली बीमारियों को रोकने के लिए नेपाल भर में चौकियों पर 'प्लांट क्वारेंटाइन' ने उच्च सतर्कता अपनाई जाए। मंत्रालय का कहना है कि
केले के साथ कीड़े भी आ रहे है। लैब और जाच रिपोर्ट के बाद ही नेपाल आयात की अनुमति दी जाए।
कृषि ज्ञान केंद्र भैरहवा के प्रमुख शिवलाल आर्यल ने कहा, ऐसा अनुमान है कि लगभग 14 साल पहले पनामा बीमारी का 'एक केस' भारत से नेपाल में दाखिल हुआ था। मंत्रालय ने कहा कि नई किस्म 'पनामा (टीआर-4)' केले की सभी किस्मों को प्रभावित कर सकती है, इसलिए पूरे देश में हाई अलर्ट अपनाया गया है। पत्ती रोग मिट्टी में रहने वाले कीड़ों के कारण फैलता है। मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक, यह बीमारी संक्रमित पौधों, मिट्टी, पानी और कृषि उपकरणों के जरिए एक स्थान से दूसरे स्थान तक फैलती है।
Post a Comment