Nautanva Bachpan a play school व A B international school में बच्चों ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती किया सेलिब्रेट
तहसील प्रभारी: विनोद पटवा
नौतनवा महराजगंज
Bachpan a Play school व A B International School में शनिवार को बच्चों ने गाँधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती सेलिब्रेट किया
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने स्वछता रैली में हिस्सा लिया और अपना स्कूल साफ कर बच्चों ने हाथों में स्लोगन्स लेकर स्वछता रैली में हिस्सा लिया लोगों को जागरूक किया बच्चों ने फैंसी ड्रेस, ड्राइंग कम्पटीशन, स्वछता रैली में हिस्सा लिया बच्चों ने गाँधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का पोशाक पहन कर सबकी सराहना ली बच्चों को दोनों महान लीडर्स के जीवन के बारे में बताया गया।
डायरेक्टर अंजली तिवारी ने बताया कि बच्चों को कई प्रेरणा प्रद बातें बताई और बच्चों को उन्हें अपने जीवन में शामिल करने के लिये कहा उन्होंने कहा कि हमें हमेशा सच के रास्ते पे चलना चाहिए सच हमेशा सरल होता है और सच हमेशा एक होता है उन्होंने बच्चों को हमेशा सही राह पर चलने के लिये कहा इस तरह के आयोजन से बच्चे सम्पूर्ण बनते है।
इस दौरान बच्चों में कृशा, आर्दश, अयांश ,हमजा, राशि, तनमय, देव, रबनूर, मन्नत,रेयांशी, अनन्या, प्रगति, शौर्य, अर्पित, शिवांग, आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment