फ्री स्टाईल कुश्ती देख दर्शक पुलकित: ग्रीको रोमन कुश्ती का रोमांच बाकी - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

फ्री स्टाईल कुश्ती देख दर्शक पुलकित: ग्रीको रोमन कुश्ती का रोमांच बाकी


संवाददाता रणजीत जीनगर

सिरोही- विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय कुश्ती (17/19 वर्ष छात्र) प्रतियोगिता के तीसरे दिन फ्री स्टाईल कुश्ती देखकर दर्शक पुलकित हुऐ। पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में पहलवान जोर आजमाइश कर रहे है।भारी बारिश की स्थिति में प्रतियोगिता संपन्न करवाने में स्थल को लेकर समस्या आ रही थी।सीडीईओ गंगा कलावंत के निवेदन पर पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी ने पुलिस लाइन सामुदायिक भवन को उपलब्ध कराकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा शिक्षा विभाग को सहयोग प्रदान किया।प्रतियोगिता सचिव श्रीमती गंगा कलावंत एवं संयुक्त संचालन सचिव प्रधानाचार्य चन्द्रा खत्री के अनुसार 17 वर्ष आयु वर्ग के 45 किलो भार वर्ग फ्री स्टाईल कुश्ती में मनीष माली भरतपुर प्रथम, ओमवीर सिंह डीग द्वितीय, तृतीय विक्रम बीकानेर तथा सचिन नीम का थाना रहे। भार वर्ग 48 किलो में रिंकी विश्नोई भीलवाडा प्रथम, सतपाल सिंह बीकानेर द्वितीय, तृतीय गगनमोडा अजमेर व मौसम भरतपुर, भार वर्ग 92 किलो में कुणाल भीलवाडा प्रथम, सौयब खां खैरथल द्वितीय, तृतीय दीपक डीग व अनुराग शर्मा जयपुर शहर, भार वर्ग 110 किलो सुमन्त राजेन्द्र गुर्जर भीलवाडा प्रथम, विष्णु पुनिया भरतपुर द्वितीय, तृतीय दिनेश कुमार बीकानेर व मुकेश कुमार चुरू रहे। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार आयु वर्ग 19 वर्ष भार वर्ग 57 किलो फ्री स्टाईल कुश्ती में राजु सुथार कोटपुतली बहरोड प्रथम, संदीप प्रजापत द्वितीय, तृतीय माधव सिंह भरतपुर व गोपाल गुगल्या डिडवाना कुचामन, 61 किलो भार वर्ग में कैलाश फलौदी प्रथम, द्वितीय विष्णु विश्नोई भीलवाडा, तृतीय नाजीम अलवर व अनिरूद भरतपुर, 97 किलो भार वर्ग में अंकुर झूझॅनू, द्वितीय नमो सिंह डाबर करौली, तृतीय प्रशान्त जोधपुर व एस एम हैदर अजमेर, 125 किलो भार वर्ग में कार्तिकेय भरतपुर प्रथम, द्वितीय विशाल चौधरी सीकर, तृतीय ओमप्रकाश बैरवा भीलवाडा व बलराम नीम का थाना रहें। अभिलेख संधारण कार्य हेतु नगाराम, कपुराराम माली, कैलाश कुमार एवं कार्यालय कार्य में विकेश मीणा अपनी सेवाऐ दे रहे है। खेल मैदान प्रभारी रनजी स्मिथ के नेतृत्व में प्रतिनितियुक्त शारीरिक शिक्षक दीपक वर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौड़, परबत सिंह, कल्याण सिंह देवड़ा, अर्जुन सिंह राठौड, सोनाराम, बलवंत सिह खेल मैदान पर मुस्तैदी से कार्य कर रहे है।


खेल मैदान की सम्पूर्ण कार्याें के सम्पादन में प्रमिला सिंधल उप प्रधानाचार्य, स्वदेश सिंह देवड़ा, सत्य प्रकाश आर्य, दिनेश कुमार व्यास, भरत सिंह देवल, राजेश कोटवानी, अजय पाल सिंह अपना योगदान दे रहे है। पर्यवेक्षक गंगा सिंह गुर्जर की देख रेख में सम्पूर्ण प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.