पूर्व विधायक गनपत सिंह का निधन -- राजकीय सम्मान के साथ की गई अंतिम विदाई - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पूर्व विधायक गनपत सिंह का निधन -- राजकीय सम्मान के साथ की गई अंतिम विदाई


यूपी प्रभारी एन ए खान की रिपोर्ट 

 महराजगंज जनपद के पनियरा विधानसभा के विधायक रहे गनपत सिंह को आज रोहिन नदी के बाकी स्थान के पास राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

विधानसभा पनियरा के दो बार विधायक रहे ग्राम सभा रामनगर मुजुरी निवासी गनपत सिंह थे। पुलिस कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उनके पुत्र पुरुषोत्तम सिंह ने मुखाग्नि दी। गनपत सिंह पहली बार निर्दलीय चुनाव चिह्न तराजू से 1989 में जीते थे और दूसरी बार 1993 में भाजपा से अपनी जीत दर्ज कराया था। इस दौरान तहसीलदार सदर राजेश यादव व थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के इस शव यात्रा में भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ पूर्व सभापति विधान परिषद गणेश शंकर पाण्डेय, सपा नेता कृष्णभान सिंह, लालू यादव, पूर्व प्रधान कैलाश यादव, गुड्डू सिंह , हरीश शाही, रानू सिंह ,मनोज कुमार मुनीब चौहान, जितेंद्रर दुबे, पीपीगंज के पूर्व चेयरमैन कुंवर बहादुर शाही, सुर्यमन निषाद, संजय कुमार, नरेंद्र यादव ,अमरजीत निषाद, उदय प्रताप अग्रहरी,आदि लोग मौजूद थे।

पूर्व विधायक के दो पुत्र व एक पुत्री प्रतिभा सिंह है। एक पुत्र राघवेन्द्र सिंह की मृत्यु चार वर्ष पूर्व हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.