संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता को लेकर सोनौली में बैठक: बना चर्चा का विषय
सोनौली महराजगंज।
आदर्श नगर पंचायत सोनौली कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण घर घर दस्तक अभियान को लेकर आज समीक्षा बैठक करते हुवे एक जागरूकता कार्यक्रम आहूत किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक संजय श्रीवास्तव ने किया, जबकि नगर के सबसे तेज तर्रार सभासदो में सुमार प्रतिनिधि पप्पू खान व प्रतिनिधि वकील अहमद की शानदार उपस्थिति रही, कार्यक्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सहयोगी विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से नगर क्षेत्रों में लोगों को घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के महत्व को बताते हुवे बताया गया कि, नगर के लोगो को संचारी रोगों से ग्रसित होने से बचाया जा सके। साथ ही इस दौरान सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जोर दिया गया।
नगर पंचायत के उपस्थित सभासदो से अपील किया गया कि अपने वार्ड में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए संचारी रोग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताए जिससे कि संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सके।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद निजामुद्दीन खान, राजकुमार नायक तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबीता जायसवाल, किरन देवी, यूनिसेफ से ब्लॉक समन्वयक शफीउर रहमान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post a Comment