राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का हुआ आयोजन
संवाददाता रणजीत जीनगर
रोहिड़ा:- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिड़ा के रासेयों ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी डी.आर.मेघवाल के नेतृत्व मे राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन रोहिड़ा ग्राम के सोमनाथ महादेव मंदिर के सभा भवन मे रखा गया! कार्यक्रम के आरम्भ मे सामूहिक राष्ट्रीय एकता गीत - सदभावना गीत गूंजे गगन में "सदभावना की प्रस्तुति" दी गई और कार्यक्रम का वातावरण बनाया गया! राष्ट्रीय सेवा दिवस की शुरुआत समाजसेवी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के शताब्दी वर्ष 1969 से शुरू हुई, राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा को समाज की आवश्यकताओ के अनुरूप बनाने मे एक ठोस प्रयास है! राष्ट्रीय सेवा योजना के वालंटियर्स देश के प्राय : सभी राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगो की सहायता कर राहत प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर रहते है! कार्यक्रम दौरान रासेयों का सिद्धांत प्रत्यवचन "स्वयं से पहले आप " यह वचन लोकतान्त्रिक ढंग से रहने का सार बताता है, साथ ही निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है।
कार्यक्रम मे वालंटियर्स को निम्नलिखित राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत की जाने वाली गतिविधियों संबंधित जानकारी इस प्रकार दी गई।
1. शिक्षा और मनोरंजन
2. आपात काल मे किये जाने वाले कार्यक्रम
3. पर्यावरण संवर्धन तथा परिरक्षण
4. स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा आहार पोषण कार्यक्रम संबंधित जानकारी दी गई सामूहिक रूप से राष्ट्र सेवा के लिए शपथ लेकर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया।
Post a Comment