राज्य स्तरीय कुश्ती में भीलवाड़ा राजस्थान चैम्पियन बना: _फ्री स्टाइल कुश्ती व ग्रीको रोमन 17 व 19 आयु वर्ग में भीलवाड़ा जनरल चैंपियन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

राज्य स्तरीय कुश्ती में भीलवाड़ा राजस्थान चैम्पियन बना: _फ्री स्टाइल कुश्ती व ग्रीको रोमन 17 व 19 आयु वर्ग में भीलवाड़ा जनरल चैंपियन


संवाददाता रणजीत जीनगर

 सिरोही - विवेकानंद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही के तत्वावधान में आयोजित 67वीं राज्य स्तरीय की कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह अरविंद पवेलियन सिरोही में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ भंवर लाल जिला कलक्टर सिरोही रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी ने की। प्रतियोगिता सचिव एवं सीडीईओ श्रीमती गंगा कलावंत एवं संयुक्त संचालन सचिव प्रधानाचार्य श्रीमती चन्द्रा खत्री के अनुसार इस प्रतियोगिता में 17 व 19 वर्ष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन कुश्ती के भार वर्ग 45 किलो से 130 किलो के 886 पहलवानों ने भाग लिया। जनरल चैंपियन शीप 17 वर्ष फ्री स्टाइल में भीलवाड़ा प्रथम, अकादमी भरतपुर द्वितीय तथा डीग तृतीय स्थान ,भार वर्ग 19 वर्ष फ्री स्टाइल कुश्ती में भीलवाड़ा प्रथम, भरतपुर द्वितीय,नीम का थाना तृतीय ,भार वर्ग 17 वर्ष ग्रीको रोमन कुश्ती में भीलवाड़ा प्रथम,चुरू द्वितीय,डीग तृतीय स्थान,भार वर्ग 19 वर्ष में भीलवाड़ा प्रथम,डीग द्वितीय तथा कोटपूतली बहरोड़ तृतीय स्थान पर रहा।संयुक्त संचालन सचिव प्रधानाचार्य श्रीमती चन्द्रा खत्री ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर भामाशाहों, व्यवस्था में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोगी देने वालों को धन्यवाद दिया। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने अपने उद्बोधन में खेलों की महत्ता को बताया। खेल से शारीरिक, मानसिक तथा सर्वांगीण विकास होता हैं। मीडिया प्रभारी गोपालसिंह राव ने बताया कि महात्मा गांधी विद्यालय सिरोही एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।विजेता,उप विजेता तथा तृतीय स्थान पर रहे पहलवानों को क्रमशः स्वर्ण,रजत, कांस्य पदक जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक,सीडीओ तथा प्रतियोगिता संयुक्त संचालन सचिव प्रधानाचार्य ने पहनाया। निदेशालय बीकानेर से नियुक्त पर्यवेक्षक, सेलेक्टर ,निर्णायक शारीरिक शिक्षक तथा प्रतिनिधि कार्मिकों को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक में स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा हनीफ खान, नरेश परमार, लहरा राम उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा, जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी,भूपेंद्र सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा पाली, पर्यवेक्षक गंगा सिंह गुर्जर अविनाश गुर्जर, वीरमदेव रंगा, धर्मेन्द्र गेहलोत, देवेश खत्री , गोपाल सिंह राव,राजेंद्र सिंह देवड़ा, रंजी स्मिथ, शैलेंद्र सिंह राठौड़, मेजबान विद्यालय की उप प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमिला सिंधल, स्वदेश सिंह देवड़ा ,सत्य प्रकाश आर्य, दिनेश कुमार व्यास ,प्रेमलता मोदी ,भरत सिंह देवल, राजेश कोटवानी ,छगनलाल कुम्हार, कालूराम भील, शशि कला कोटेसा ,संगीता डाबी, हरीश कुमार ,रेखा सोनी, पूजा जैन, सुमन नाथावत, अजय पाल सिंह, उषा कंवर, पुष्पा मीणा, रंजू चारण ,संतोष बारिया प्रतिनियुक्त अधिकारी, कर्मचारी, राज्य भर के पहलवान, दल प्रभारी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता सचिव सीडीईओं गंगा कलावंत ने सबका आभार जताया।मंच संचालन दिलीप कुमार शर्मा, प्रतिभा आर्य,भरत कुमार रावल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.