समर्थकों के बीच मनाया जन्मदिन: दीपक बाबा को बधाई देने का सिलसिला चला पूरा दिन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

समर्थकों के बीच मनाया जन्मदिन: दीपक बाबा को बधाई देने का सिलसिला चला पूरा दिन


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के सबसे लोकप्रिय व हर दिल अजीज प्रमुख समाजसेवी व प्रखर वक्ता नेताओ में सुमार दीपक बाबा के जन्मदिन के मौके पर कस्बे में समर्थकों की बड़ी संख्या के बीच दीपक बाबा का जन्मदिन मनाया गया।


जानकारी देते चले कि, सोनौली नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रहे दीपक बाबा के जन्मदिन पर समर्थकों ने दीपक बाबा को विशेष रूप से आमंत्रित करते हुवे उनके दीपक बाबा के हाथों केक कटवा कर जन्मदिन मनाया, कार्यक्रम में भाजपा नेताओं की उपस्थिति प्रसंसनीय रहा।


दीपक बाबा के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने की पूरी तैयारी कस्बे के व्यापारी व शिक्षक सन्नी गुप्ता व विकाश मिश्रा ने किया, वही केक काटते हुवे दीपक बाबा ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, भाजपा नेता संजीव जायसवाल व भाजपा नेता रवि वर्मा सहित उपस्थित सभी समर्थकों को केक खिलाया, वही भाजपा नेताओं और व्यापारियों सहित समर्थकों ने दीपक बाबा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


जन्मदिन प्रोग्राम के दौरान उपस्थित लोगों ने गिफ्ट प्रदान किया वही भाजपा नेताओं ने बुके दे कर उनको शुभकामनाएं और बधाई दी, दीपक बाबा ने इस दौरान कहा कि, सबका प्यार और आशिर्वाद पा कर मैं धन्य हो गया। इसी के साथ नगर के विबिन्न वार्डो में दीपक बाबा के जन्मदिन दिन पर समर्थकों ने केक काटा और उनका जन्मदिन मनाया।


इस मौके पर भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, युवा भाजपा नेता संजीव जायसवाल, भाजपा सभासद प्रत्याशी रवि वर्मा, राजकुमार जायसवाल, पवन जायसवाल, सन्नी गुप्ता, विकाश मिश्रा, सन्नी, सज्जाद अली सहित भारी संख्या में व्यापारी और नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.