अनियंत्रित ट्रक घुसा घर में, बाल बाल बचे घर के लोग
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़गो टोला बेलीगढ में आज भोर में लगभग 6:30 बजे उत्तराखंड का ट्रेलर नेपाल जा रहा था कि ट्रक अनियंत्रित होकर पोल, पेड़ पौधों को तोडते हुए घर में घुसा परिजन बाल बाल बचे।
बिजली का पोल, पेड़, रसोई व बकरी पालन घर समेत सबों को रौंदा, 4 बकरियों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड राज्य का ट्रेलर UP11 BU 3639 सीशा लादकर सिद्धार्थनगर कोल्हुई होते हुए नेपाल जा रहा था अभी कोल्हुई से पहले ग्राम पंचायत बड़गो टोला बेलीगढ पहुंचा ही था कि ट्रक अनियंत्रित होकर बेलीगढ निवासी वाज़िद अली पुत्र गेल्हई के पोल, पेड़ पौधों, रसोई घर व बकरी पालन घर को रौंदते हुए घर में घुस गया जिसमें चार बकरियां दब कर मर गई, वहीं परिजन बाल बाल बचे जबकी एक बच्ची को हल्की चोट लगी है, ग्रामीण बचाव राहत में लग गए।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुट गई। इस संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ट्रेलर व चालक को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
Post a Comment