तेज रफ्तार मारुति अनियंत्रित होकर पोल से टक्कर पल्टी-- दो लोग घायल
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट
थाना नौतनवां अंतर्गत बैरवा बनकटवा ग्राम सभा के बसावनपुर टोला पर एक तेज रफ्तार मारुती कार अनियंत्रित होकर दुकान मे मारते हुए पोल और ठेले मे जा टकराया जिससे कार पलट गयी और दो लोग जो ठेले पर खडे थे बुरी तरह घायल हो गए l घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रतनपुर ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खोरिया रामनगर मार्ग पर स्थित बसावनपुर तिराहे पर अशोक की चाय की दुकान है उत्तर दिशा से आ रही मारुती कार अनियंत्रित हो गयी और वह दुकान से टकराती हुई डस्टबिन पोल और फिर ठेले पर जोरदार टककर मारा जिससे मारुती पलट गयी और ठेला लगाने वाले उमेश पुत्र राजिन्दर उम्र 44 वर्ष और सामान ले रही आसमा पत्नी शब्बीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Post a Comment