पीसीएस जे में पहले ही प्रयास में आकांक्षा मिश्रा ने प्रदेश में 14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

पीसीएस जे में पहले ही प्रयास में आकांक्षा मिश्रा ने प्रदेश में 14 वीं रैक हासिल कर जनपद का नाम किया रोशन


अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव की रिपोर्ट 

 जनपद महराजगंज के विकास खण्ड लक्ष्मीपुर के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरहवा ऊर्फ जमुहनिया निवासी रमा मिश्रा की सुपुत्री आकांक्षा मिश्रा ने पहले ही प्रयास में पीसीएस जे में 14 वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रोशन कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा मिश्रा की पूरी शिक्षा आनंदनगर से हुई है, यह सेठ आनंद राम जयपुरिया इण्टर कालेज के पूर्व प्रवक्ता के डी मिश्र की प्रपौत्री हैं,यह पांच बहनों में सबसे छोटी बहन हैं।

आकांक्षा इस सफलता का पूरा श्रेय अपनी माता रमा मिश्र व  अपने बाबा केडी मिश्र सहित गुरुजनों को देती हैं। इसकी सफलता पर नौतनवां विधायक ॠषि त्रिपाठी,भाजपा नेता हरिकेश चंद्र पाठक, चंद्र प्रकाश मिश्र, संजीव राय, दीपक पाण्डेय, कलाधर मिश्र, प्रेम शंकर पाण्डेय, विकास पाण्डेय, अनवर अली, सीता राम पाण्डेय, अनिल कुमार शुक्ल, हरेंद्र कुमार मिश्र, संजय त्रिपाठी, सीता राम पाण्डेय,सतीश कुमार पांडेय सहित पूरे क्षेत्र के लोगों ने बधाइयां दीं।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.