जिला स्तरीय निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर 18 से सिरोही में
संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही की ओर से आयोजित 5 दिवसीय जिला स्तरीय निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर 18 से 22 सितम्बर तक स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में आयोजित किया जाएगा। सीओ स्काउट एमआर वर्मा ने बताया कि 5 दिवसीय निपुण रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में जिले के पंजीकृत राजकीय व निजी महाविद्यालय, स्वतन्त्र रोवर क्रू रेंजर टीम व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां रोवर रेंजर क्रू टीम पंजीकृत है वहां से रोवर रेंजर सम्मिलित हो सकेंगे, जो क्रू टीम के सक्रिय सदस्य है। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश से लेकर निपुण तक के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Post a Comment