स्थानीय संघ सरूपगंज का वार्षिक अधिवेशन 16 सितंबर को
संवाददाता रणजीत जीनगर
सरूपगंज:- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज के तत्वावधान में स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन दिनांक 16 सितंबर 2023 को जाबेजी वासा में आयोजित किया जाएगा । स्थानीय संघ सचिव प्रताप राम प्रजापत ने बताया कि इस अधिवेशन में पंजीकृत ग्रुपों के ग्रुप लीडर, स्काउटर , गाइडर और स्थानीय संघ कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित होंगे जिसमें पंजीकृत ग्रुपों की कोटा मनी जमा करना, स्काउट गतिविधि के प्रभावी संचालन पर चर्चा तथा आगामी आयोजित होने वाले शिविरों के स्थान निर्धारण संबंधी चर्चा की जाएगी।
Post a Comment