जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण माड्यूल टीम में सिरोही के स्काउट प्रभारी का चयन - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण माड्यूल टीम में सिरोही के स्काउट प्रभारी का चयन



संवाददाता रणजीत जीनगर


सिरोही:-  जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए निर्धारित वैश्विक और राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में विद्यार्थियों की भूमिका पर युनिसेफ और भारत स्काउट व गाईड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जा रही हैं। सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारणों और हानिकारक प्रभावों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए दस सदस्यीय टीम द्वारा दिल्ली में एक प्रशिक्षण मोड्यूल तैयार किया जा रहा है।

टीम में डोडुआ विद्यालय के स्काउट युनिट लीडर सरुपाराम माली को शामिल किया गया है। जलवायु परिवर्तन पर प्रशिक्षण मोड्यूल संयुक्त राष्ट्र संघ के यूएनईपी के जलवायु परिवर्तन से जुड़ी कार्ययोजना और यूएनएफसीसीसी के सीओपी -26 में भारत द्वारा प्रस्तावित मिशन लाइफ को यूनिसेफ द्वारा संस्थानिक स्तर से आने वाले समय में भारत के हर नागरिक में व्यवहारगत बदलाव लाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण माडल तैयार किया जा रहा है, जिसको तैयार करने वाली दस सदस्यीय टीम में डोडुआ विद्यालय के स्काउट प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक सरुपाराम माली को भी शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि डोडुआ विद्यालय के स्काउट्स द्वारा पर्यावरण जागरूकता के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में लगातार भागीदारी और विशिष्ट उपलब्धियों के आधार पर  स्काउट प्रभारी का चयन स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय द्वारा किया गया है।

यह टीम जलवायु परिवर्तन के विभिन्न पहलुओं यथा - ग्लोबल वार्मिंग, ग्रीन हाउस प्रभाव, ओजोन परत क्षय, पिघलते ग्लेशियर और समुह्वी जल स्तर में वृद्धि, संकटग्रस्त जैवविविधता, मौसम की अनियमितता, जलवायुजनित प्राकृतिक आपदाएं, सीमित प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ते दबाव आदि बिंदुओं पर कार्य करेगी, साथ ही भारत सरकार के मिशन- लाइफ तहत  भी विद्यार्थियों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.