एक कब स्काउट बना रिसर्च ऑफिसर कंप्यूटर इंजीनियर - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एक कब स्काउट बना रिसर्च ऑफिसर कंप्यूटर इंजीनियर



संवाददाता रणजीत जीनगर

 सिरोही:-राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही में कार्यरत सीओ स्काउट एम आर वर्मा के छोटे सुपुत्र अनिकेत वर्मा का भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड BEL गाजियाबाद में रिसर्च ऑफिसर कंप्यूटर इंजीनियर के पद पर सलेक्शन हुआ है, वर्मा ने 23 अगस्त, 2023 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ज्वाइन कर लिया है,


 अनिकेत वर्मा 2004 में मंडल स्तरीय कब बुलबुल उत्सव साधना शिखर कांकरोली राजसमंद में भाग लिया और कक्षा में हमेशा अव्वल आते रहे हैं, इस उपलब्धि पर सिरोही जिले के कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, स्काउटर गाइडर और पदाधिकारी ने अनिकेत वर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी है, यदि छात्र छात्राएं लगन और कठिन परिश्रम के साथ मेहनत करें तो उनको मंजिल अवश्य मिलती है,

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.