व्यापारियों के हित के लिए जहा तक जाना पड़ेगा जाऊंगा...कुँवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

व्यापारियों के हित के लिए जहा तक जाना पड़ेगा जाऊंगा...कुँवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
बॉर्डर स्पेशल न्यूज़।

व्यापारियों की समस्याओं के लिए हर समय, हर समस्या में मैं खड़ा हूं, व्यापारी एक होइए मैं आपके हर आंदोलन में उपस्थित रहूंगा,  यह बातें कही भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली में व्यापारियों की एक बैठक में विशेष आमंत्रण पर पहुचे पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह, वही बैठक का नेतृत्व नगर पंचायत सोनौली के चेयरमैन हबीब खान ने किया।


पूर्व विधायक ने उपस्थित व्यापारियों से आवाह्न किया कि, आप एक होइए हम आपके साथ है। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि, आप अपने दुकानों को जबतक बंद नही, तबतक प्रदेश और केंद्र की सरकार को सुनाई और दिखाई नही देगी, सरकार तक अपनी बात रखने के लिए आपको आंदोलन करना ही होगा। हम व्यापारियों के लिए सड़क से सदन तक जाने को तैयार है।

बैठक को संबोधित करते हुवे मुन्ना सिंह ने कहा कि, ठूठीबारी से लेकर बढ़नी बॉर्डर तक हम आपके साथ वहां के व्यापारियों से बन्दी के समर्थन में चलेंगे और व्यापक बन्दी कराया जाएगा, पूर्व विधायक के साथ चेयरमैन हबीब खान ने कहा कि, यह तभी संभव होगा जब आप सब एक होकर आन्दोलित होंगे। सभी व्यापारी अपने हक और हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूती से संघर्ष करे, जरूरत पड़ी तो नेपाल में घुस कर नेपाल सरकार का विरोध करेंगे।

इस मौके पर सुभाष जायसवाल, संजीव जायसवाल, प्रताप मद्धेशिया, सरदार विक्की सलूजा, भोला शर्मा, सरदार सन्नी सिंह, पवन जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारियों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.