तस्करो द्वारा नेपाल जाने के लिए झाड़ियों में छिपा कर रखी गई भारी मात्रा में खाद बरामद:
👉 सरहदी तस्करो को रास आ रही पगडंडियां
👉 रोजाना सैकड़ो बोरी खाद पहुच रहा नेपाल
👉 भगवानपुर पुलिस ने एसएसबी रोड झाड़ियों से बरामद किया 15 बोरी खाद
प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
भगवानपुर/श्यामकाठ नौतनवा
नेपाल में भारी मुनाफाखोरी के वास्ते नेपाली तस्करो का दल छल, धन और बल से अब खाद की तस्करी में संलिप्त नजर आ रहे है, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, श्यामकाठ भगवानपुर के बीच नेपाली सीमा को छूती करीब 5 पगडंडिया इन तस्करो के लिए सुगमता भरा माहौल बना दिया है।
भगवानपुर और श्यामकाठ के बीच कई पगडंडिया ऐसी है जो नेपाल की सीमा तक बने है, यह पगडंडिया खेतो के बीच से होकर जाने के कारण तस्करो को बचने का सुनहरा मौका बना दिया है, बताया जा रहा है कि, एक से दो किमी की इस दूरी को चन्द मिनट में पार कर नेपाल की सीमा में पहुचना बेहद आसान है।
सरहदी इलाको में सक्रिय खाद तस्करो का गैंग अब बॉर्डर से सटे मार्गो पर झाड़ियों में छिपा कर खाद को नेपाल भेजने की तैयारी में थे कि, आज दोपहर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के बाद भगवानपुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार मय हमराह उ0नि0 उमाशंकर सिंह, का ऋषिमुनि राय के साथ उक्त झाड़ियों में छिपा कर रखी गई खाद की बोरियो को निकालना शुरू किया, बताया जा रहा है कि, बरामद खाद की 15 बोरिया लावारिस हालत में बरामद हुई है।
बरामद खाद को सोनौली थाना पर लाने के बाद मु0अ0सं0 निल/ 2023 धारा 111 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत जबतिकरण करते हुवे अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम नौतनवा रवाना किया गया।
Post a Comment