सोनौली: सावन का अंतिम और आठवे सोमवार शिव उपासना का विशेष महत्व
पंडित कुलदीप पाठक
सोनौली महराजगंज।
इस साल 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। अधिक मास के चलते इस बार सावन दो माह का था, इसलिए इस सावन माह में 8 सोमवार का संयोग भी बना था। वहीं सावन का आठवां और आखिरी सोमवार आज 28 अगस्त 2023 को है।
इस साल सावन का 8वां और आखिरी सोमवार व्रत 28 अगस्त को है। इस दिन खास संयोग बन रहे हैं। सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण होगा। साथ ही इसी दिन सोम प्रदोष व्रत का संयोग भी बन रहा है।
आठवां सावन सोमवार 2023 मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 28 अगस्त को शाम 06 बजकर 22 मिनट तक सावन माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इसके बाद त्रयोदशी तिथि की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में आप सुबह सावन सोमवार व्रत की पूजा के साथ ही शाम को प्रदोष व्रत की पूजा भी कर सकते हैं। इस दिन सुबह पूजा का मुहूर्त 09 बजकर 09 से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक है। इसके बाद प्रदोष काल में पूजा का मुहूर्त शाम 06 बजकर 48 मिनट से रात 09 बजकर 02 तक है।
सावन के आखिरी सोमवार पर महादेव की पूजा
सावन के आखिरी सोमवार पर सुबह स्नान के बाद व्रत और शिवजी की पूजा का संकल्प लें। सुबह शुभ मुहूर्त में किसी शिव मंदिर में जाकर या घर पर ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा अर्चना करें।
सोनौली के प्राचीन रामजानकी मंदिर परिसर में स्थित बाबा भेषदेश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर में आज नगर के शिव भक्तों ने रुद्राभिषेक के साथ जलाभिषेक किया। इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुभाष जायसवाल ने बताया कि, देवो के देव महादेव जल और धतूरे से प्रसन्न हो जाते है, इनके भक्ति से काल भी दूर भाग जाता है। वही जलाभिषेक करने पहुचे भाजपा नेता प्रेम जायसवाल ने बताया कि, एक तय समय मे सावन का दो माह होना मानव जगत के लिए एक मौका है, शिव और शक्ति की उपासना करने का।
मंदिर के महंत बाबा शिवनारायण दास जी महाराज ने बताया कि, आज सावन के आखिरी और आठवे सोमवार के दिन बाबा भेषदेश्वरनाथ महादेव शिव मंदिर में नगर के सैकड़ो शिव भक्तों ने हाजिरी लगाई है।
Post a Comment