काठमांडू से पोखरा की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस त्रिशूली नदी में जा गिरी
नेपाल अपडेट
नेपाल काठमांडू से पोखरा की तरफ जा रही यात्रियों से भरी बस त्रिशूली नदी में जा गिरी काठमांडू से पोखरा जा रहे प्रदेश 3–01–005 ख 9952 नम्बर का बस जिसमे अभी तक नौ लोगों की मृत्यु हो जाने की खबर है जिसमें 16 से अधिक लोग घायल जानकारी मिल रही है जिनका गजरी सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है वही नदी का बहाव तेज होने के कारण कुछ लोगों को पानी में बह जाने का आशंका भी किया जा रहा है पृथ्वी राजमार्ग अन्तर्गत धादिङ गजुरी मे दुर्घटना स्थल सशस्त्र प्रहरी बल नेपाल विपद् व्यवस्थापन सुरक्षा बेस आदमघाट डीएसपी कमान्ड मे 6 लोग व विपद् व्यवस्थापन तालिम शिक्षालय कुरिन्टार से दुसरे डीएसपी के कमान्ड मे 8 लोग गोताखोरसहित 26 सशस्त्र प्रहरी टीम उद्धार नियंत्रण के लिए लगे हुए हैं।
गाउँपालिका–1, छहरा मे हुई दुर्घटना 11:00 के करीब बताई जा रही है बस में कितने लोग थे इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है पुलिस प्रशासन से लेकर सशस्त्र प्रहरी बल रेस्क्यू टीम बचाव कार्य जारी है।
Post a Comment