एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इजाफा, VI और Jio पिछड़े, BSNL बना नाम का नेटवर्क - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में इजाफा, VI और Jio पिछड़े, BSNL बना नाम का नेटवर्क


प्रतिनिधि: शिवम पांडेय/असलम खान की संयुक्त रिपोर्ट 
सोनौली/भगवानपुर/जारा/नौतनवा- महराजगंज 

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) की माने तो 2023 में ब्रॉडबैंड और मोबाइल ग्राहकों के जारी आकड़ो के मुताबिक एयरटेल प्रथम स्थान पर कायम है जबकि जिओ और VI दूसरे स्थान पर दबदबा बनाने में कायम है, जबकि यूपी के सीमाई कस्बो में बीएसएनएल सबसे निम्न स्तर पर अपना अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद कर रहा है।

ग्राहकों की संख्या में एयरटेल और रिलायंस जियो को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, उपरोक्त दोनों कंपनियों ने सबसे अधिक ग्राहक जोड़ने में कामयाबी पाई, जबकि वोडाफोन-आइडिया को नुकसान हुआ। वोडाफोन-आइडिया से हजारों उपभोक्ताओं ने जिओ के तरफ मुह मोड़ लिया। वहीं सबसे ज्यादा नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो ने एयरटेल को भी पछाड़ दिया है।

अगर पूरे देश की टेलीकॉम पर नजर डाले तो ट्राई की लिस्ट के अनुसार, रिलायंस जियो का 441.92 मिलियन, भारती एयरटेल ता 244.37 मिलियन, वोडाफोन आइडिया का 123.58 मिलियन, जहां शानदार रहा वही देश की सरकारी मोबाइल प्रदाता बीएसएनएल का 25.26 मिलियन ही रहा जो बेहद सोचने वाली बात है और वही एट्रिया कन्वर्जेंस का 2.14 मिलियन यूजर बेस है।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन को भारी यूजर्स नुकसान हुआ है और एयरटेल के मध्यम लाभ के साथ भारत का मोबाइल यूज बेस 0.07 प्रतिशत या 0.79 मिलियन गिरकर लगभग 1.143 बिलियन हो गया। समग्र वायरलेस टेलीडेंसिटी भी 82.46 प्रतिशत से मामूली गिरावट के साथ 82.34 प्रतिशत पर आ गया है।

वही भारतीय सीमाई कस्बो व गावो में अपनो से जुड़ने व सम्पर्क में सबसे अधिक नेपाली मोबाइल कम्पनियों में नम्बर 1 पर एनसेल व दूसरे स्थान पर नेपाल टेलीकॉम है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.