पुरंदरपुर पुलिस ने 1 नफर वारंटी /वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-- भेजा जेल
पुरंदरपुर से वसीम खान व गणेश यादव की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा०कौस्तुभ के निरर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी फरेंदा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूषोंत्म राव के नेतृत्व में टीम गठित कर वारंटी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुरन्दरपुर में वाद संख्या 131/1994 धारा 379/411 भादवि से संबंधित 1 नफर अभियुक्त बुद्धिराम पुत्र कमरू निवासी हरैया रघुबीर थाना पुरन्दरपुर को इनके घर से पुलिस टीम थाना प्रभारी पुरूषोंत्म राव,सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव व कांस्टेबल जयप्रकाश सरोज द्वारा गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर पुरुषोंत्तम राव ने कहा कि वारंटी, वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Post a Comment