सोख्ते के पानी के विवाद को लेकर मारपीट, दो महिलाएं जख्मी
पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चौतरवा में सोख्ते का पानी वोवरफ्लो होने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट,दो महिलाएं घायल।
मिली जानकारी के अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौतरवा में सोख्ते के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मार पीट में तब्दील हो गया जिसमें दो महिलाएं घायल हो गयीं। ममता पत्नी राजेश ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमारे ही पड़ोसी बुद्धिराम पुत्र राम अवध व इनके परिवार के लोग उक्त विवाद को लेकर गाली गुप्ता देने लगे मना करने पर मारपीट पर आमादा हो गए, ममता के दिए तहरीर के अनुसार उक्त लोग मारने पीटने लगे हम लोग बचते बचाते अपने घर में चले गए उक्त के परिजन हमारे घर में घुस कर हमें व हमारे परिवार को मारेपीट हमारे शोर व चिल्लाने से आस पास के लोग दौड़े तो उक्त लोग जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग गए। ममता के सर में गंभीर चोट लगी है, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में हुआ चिकित्सकों ने जिला हास्पिटल रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment