लाठी और डंडे के बल पर शुरू हुई वसूली, पिकप चालक के विरोध पर हमलावर हुवे कर्मचारी
खाली गाड़ी के टैक्सी स्टैंड वसूली को लेकर भिड़े कर्मचारी चालक, जम कर काटा बवाल
प्रतिनिधि: शिवम पांडेय
सोनौली महराजगंज।
स्टैंड वसूली को लेकर नगर पंचायत कर्मी और टैम्पो चालक आपस मे भीड़ गए जिसके बाद नगर पंचायत कर्मियों के सहयोगियों में आए कुछ लोगो ने टैम्पो पर लाठी डंडे की बरसात कर दी। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भीड़ जमा हो गई, उक्त हमले में टैम्पो के एक तरफ का शीशा टूट गया, घटना से नाराज टैम्पो चालक वही सड़क पर बैठ गया। मौके पर पहुचे चेयरमैन हबीब खान ने लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत किया।
जानकारी देते चले कि, शनिवार की शाम न्यू एसएसबी रोड सोनौली भगवानपुर मार्ग पर अवैध धन उगाही में जुटे नगर पंचायत कर्मियों ने मनमानी करते हुवे टैम्पो पिकअप का शीशा तोड़ दिया, जिसके बाद कहा सुनी हो गई, वही मौके पर बढ़ता विवाद देख कर दो पक्षों में तनातनी शुरू हो जिसमें नगरपंचायत कर्मी के सहयोगी लाठी डंडे से लैस होकर वहां पहुच गए और टेम्पू का शीशा तोड़ दिया।
अवैध वसूली करने वाले लोगो ने कहा कि, ईओ साहब के आदेश पर वसूली किया जा रहा है। मौके पर अपने आवास से निकले चेयरमैन हबीब खान के वाहन को भीड़ ने घेर लिया जिसके बाद मामले को किसी तरह चेयरमैन ने शांत कराया। चेयरमैन हबीब खान ने बताया कि नुकसान की भरपाई कर्मचारियों से कराया गया है।
इस घटना के सम्बंध में कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है।
Post a Comment