‌पुरंदरपुर पुलिस ने 1 नफर वारंटी /वांछित अभियुकत को किया गिरफ्तार-- भेजा जेल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

‌पुरंदरपुर पुलिस ने 1 नफर वारंटी /वांछित अभियुकत को किया गिरफ्तार-- भेजा जेल



पुरंदरपुर से वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डा०कौस्तुभ के निरर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी फरेंदा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पुरूषोंत्म राव के नेतृत्व में टीम गठित कर वारंटी/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पुरन्दरपुर में वाद संख्या 118/2023 धारा 363/366 भादवि से संबंधित एक नफर अभियुक्त अवधेश पुत्र गोधन निवासी ताल्ही थाना पुरन्दरपुर को मनिकौरा पुलिया के पास से आज दिनांक 8/7/023को समय करीब 12:40 बजे  पुलिस टीम थाना प्रभारी पुरूषोंत्म राव,सब इंस्पेक्टर विवेक यादव व कांस्टेबल जयप्रकाश सरोज द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी पुरन्दरपुर पुरुषोंत्तम राव ने कहा कि वारंटी, वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.