फर्जी कागजात पर जा रही प्याज की गाड़ी को भन्सार अधिकारियों ने पकड़ा: सोनौली के एक एजेंट का बेलहिया स्थित ऑफिस सील
पास कराने वाले एजेंट फरार, स्कैम में शामिल बेलहिया स्थित ऑफिस हुआ सील
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेपाल राजस्व अनुसंधान की टीम जुटी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल सीमा सोनौली से सटे भैरहवा भन्सार कार्यालय के अधिकारियों ने फर्जी कागजात के सहारे भन्सार परिसर से बाहर अपने गंतब्य की तरफ निकल रही एक प्याज लदी ट्रक को कब्जे में लेते हुवे चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि प्याज पास करने वाले एजेंट को जैसे ही पता चला कि, कस्टम अधिकारियों ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है तो वह फरार हो गए। जानकारी के बाद पहुची राजस्व अनुसंधान की टीम ने उक्त एजेंट के ऑफिस को सील करते हुए एजेंट के गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
सोमवार की शाम फर्जी कागज पर एक ट्रक प्याज भन्सार परिसर से बाहर निकल रही थी। जिसे कस्टम कर्मचारियों ने रोक लिया और पेपर की जांच में वैध पेपर ना होने पर ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया है, और एजेंट की तलाश में जुट गई। राजस्व अनुसंधान की टीम जब तक उक्त एजेंट के ऑफिस पर पहुचती तब तक एजेंट आफिस छोड़कर फरार हो चुके थे।
भारतीय सीमा क्षेत्र से सटे नेपाल के भैरहवा भंसार कार्यालय बेलहिया शाखा पर सक्रिय एजेंट द्वारा अब तक की सबसे बड़े स्कैम का खुलासा नेपाल पुलिस के द्वारा किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बिना नेपाल भंसार के पास प्याज से लदी ट्रक को नेपाल के मंडी में भेजने की तैयारी में थे कि, जिसे गेट पर ट्रक को कब्जे लेते हुवे कागजी जांच की तो नेपाल भंसार से सम्बंधित कोई वैध पेपर ना होने से ट्रक और चालक को कब्जे में लेते हुवे जांच पड़ताल शुरू कर दी कि, ट्रक भंसार गेट कैसे पहुच गया, इसी दरमियान जांच में जुटी पुलिस ने कस्टम सम्बन्धित कार्य कर रहे एजेंट के ऑफिस पहुचे तो सभी एजेंट मौके से फरार हो गए, वही प्रशासन ने एजेंट के ऑफिस को सील करते हुवे फरार एजेंटों की तलाश में जुट गई है।
बताया गया है कि एजेंट अकील अहमद निवासी सोनौली का बेलहिया नेपाल का आफिस राजस्व अनुसंधान की टीम ने शील कर संलिप्त शिवम निवासी सोनौली भारत, गोविंद निवासी नौतनवा भारत, राजन निवासी आँखा हॉस्पिटल भैरहवा नेपाल बताया जा रहा है।
इस सम्बंध में भैरहवा भन्सार सूचना अधिकारी युवराज भट्टराई ने बताया कि एक ट्रक में 507 बोरी प्याज बरामद हुआ है। जिसके सभी कागजात फर्जी है। चालक को गिरफ्तार कर अन्य एजेंटो की तलाश की जा रही है। जिसमे एक भारतीय सीमा में बैठे एजेंट का आफिस सील कर राजस्व अनुसंधान की टीम गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
एक माह में भन्सार विभाग की दूसरी सफलता:-
भन्सार चोरी की लगातार सूचनाएं मिलने के बाद भन्सार विभाग ने निगरानी कड़ी कर दिया है। अभी पिछले माह में इसी तरह की एक धटना में भन्सार विभाग ने 11 लोगो को गिरफ्तार किया था। जिसमे मछली लोड एक ट्रक फर्जी कागजात के सहारे भन्सार परिसर से बाहर निकल रही थी। जिसे भन्सार अधिकारियों ने गेट पर ही पकड़ लिया था। ठीक उसी तरह सोमवार की शाम गेट पर प्याज की गाड़ी पकड़ी गई।
भन्सार एजेंट संघ ने की कड़ी आलोचना:-
भन्सार विभाग द्वारा फर्जी तरीके के प्याज पकड़े जाने के बाद नेपाल भैरहवा भन्सार एजेंट संघ ने कड़ी आलोचना करते हुए इस घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग किया है। पूर्व अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद धिमीरे ने कहा कि ऐसे लोगो को चिन्हित कर भन्सार परिसर में प्रवेश प्रतिबंध किया जाए, ऐसे लोग दोनो देशों के अधिकारियों को भी परेशान करते है। डा शांत कुमार शर्मा ने कहा कि सभी को मिलकर ऐसे लोगो को बाहर करना पड़ेगा। इनके कारण रजिस्ट्रर्ड एजेंट ट्रांसपोर्टर भी बदनाम हो रहे है।
Post a Comment