सोनौली: एसएसबी के अपर महानिदेशक ने सोनोली सीमा का किया दौरा
नेपाल के अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक
सोनौली महराजगंज।
एसएसबी के अपर महानिदेशक बी राधिका ने मंगलवार की शाम को सोनोली सीमा का दौरा कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नेपाल के अधिकारियों के साथ सोनौली एसएसबी चेकपोस्ट पर समन्वय बैठक की। बैठक में भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे दोनों देशो की सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल से घुसपैठ , मानव तस्करी व अन्य सामग्रियों के तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक के बाद एडीजी ने नोमैन्स लैंड का करीब 500 मीटर पैदल दौरा कर बारीकी से खुले सीमा का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात जवानों से सुरक्षा ,समस्या को लेकर बातचीत भी की। पैदल मार्च के बाद सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। इस दौरान उन्होंने बताया कि नेपाल से हमारे रोटी बेटी के संबंध है और नेपाल भारत का मित्र देश है,दोनो देशो के सुरक्षा अधिकारी मिलकर सरहद की सुरक्षा करते है। भारत नेपाल की खुली सींमा एक चुनोती,हमारे जवान देश की सुरक्षा को बखूबी अंजाम दे रहे है।
एस एस बी दोनो देशो के आम नागरिकों के साथ सींमा पर अच्छा वर्ताव कर रही है। देश की सुरक्षा को लेकर बेहतर कार्य कर किया जा रहा है। नेपाल के रूपेंदही जिले के एसपी सहित नेपाल आर्म और नेपाली सेना के कुछ अधिकारियों को एडीजी ने बैठक के बाद सम्मानित किया।
इस मौके पर आईजी रत्न संजय, डीआईजी राजीव राणा, कमांडेंट शंकर सिंह, नेपाल आर्म फ़ोर्स के एस पी दीपक थापा, रूपेंदही पुलिस एस पी भरत बहादुर केसी मौजूद रहे।
तस्करी रोकने के लिए व्यापारियों ने दिया पत्र
एसएसबी के अपर महानिदेशक बी राधिका के मंगलवार की शाम भारत नेपाल सीमा सोनौली दौरे के दौरान सोनौली के व्यापारियों ने नेपाल द्वारा बॉर्डर पर सख्ती के बाद तस्करी रोकने के लिए एक पत्र सौपा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय रौनियार ने बताया कि एडीजी को एक प्रार्थना पत्र सौप कर सींमा पर तस्करी रोकने की मांग की गयी है।
Post a Comment