सोनौली-जुगौली एसएसबी न्यू रोड लिंक मार्ग को मिली स्वीकृति, सड़क नाली निर्माण कार्य जल्द...रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली-जुगौली एसएसबी न्यू रोड लिंक मार्ग को मिली स्वीकृति, सड़क नाली निर्माण कार्य जल्द...रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नगर पंचायत सोनौली में सड़कों के उद्धार के लिए प्रयासरत भाजपा कार्यकर्ताओं की परिश्रम एवं प्रयास का फल जनता को मिल गया, इसी कड़ी में 500 मीटर लंबी सोनौली से मंगरहिया बाजार होते हुवे जुगौली एसएसबी न्यू बाईपास तक के मार्ग के लिए बजट स्वीकृत हो गया है।

इस मार्ग की दशा दिशा की स्थिति को लेकर वार्ड नम्बर 11 वाल्मीकि नगर निवासी भाजपा जिला सहसंयोजक (विदेश संपर्क) भाजपा रवि वर्मा एवं भाजपा नेता व मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि, जनपद के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी को सड़क के नवनिर्माण एवं सुंदरी करण का प्रस्ताव दिया था, जिस को संज्ञान में लेते हुवे उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने लगभग 53 लाख रुपये का बजट पास करते हुवे जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

वार्ड नम्बर 11 वाल्मीकि नगर से सभासद प्रत्याशी रहे रवि वर्मा एवं भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल ने बताया कि, सड़क हालत देखते हुवे इसका प्रस्ताव दिनांक 07/04/2022 को दिया गया था, रवि वर्मा ने बताया कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी के अथक प्रयास से वार्ड नंबर 11 का मुख्य मार्ग सोनौली से लेकर मगरिया होते हुए नया एसएसबी रोड तक 500 मीटर स्वीकृत हो गया है एवं जल्द ही रोड और नाली का निर्माण शुरू हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.