बॉर्डर स्पेशल रिपोर्ट: पिछले एक सप्ताह से टमाटर से लाल हुआ सरहद - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

बॉर्डर स्पेशल रिपोर्ट: पिछले एक सप्ताह से टमाटर से लाल हुआ सरहद



तस्कर कानून की पकड़ से हुए कोसो दूर

ठूठीबारी के नामी तस्कर की तलाश में जुटा कस्टम विभाग


सोनौली महराजगंज। 

पिछले बुधवार की शाम दो पिकप विदेशी टमाटर भारत नेपाल सीमा ठूठीबारी के पगडंडियों के रास्ते भारत मे लाए गए थे जिसे मौके पर कस्टम विभाग की टीम ने पकड़ कर सीज कर दिया था। और फिर दोनो पिकप नौतनवा मुख्य कार्यलय लाया गया। इसके बाद कस्टम और तस्करों की साठगांठ शुरू हुई। जिसमें पकड़े गए माल को छोड़ने के लिए आवश्यक कागजात नही होने पर इसे सरकारी लिखापढ़ी में नष्ट करने का फैसला लिया गया। फिर शुरू हुआ लेनदेन का खेल जिसमे अफसरों की एक चूक से सभी लखनऊ तलब हो गए। पूरे सप्ताह सरहद टमाटर से लाल रहा जिसमे अफसरों पर गाज गिरी लेकिन तस्कर पकड़ से दूर रहे।

ऊपर खाली और नीचे भरी हुई थी टमाटर

शनिवार की सुबह कस्टम विभाग द्वारा रिलीज किए गए वही दोनो विदेशी टमाटर से लोड पिकप को
पुलिस व एसएसबी द्वारा बरामद किए जाने के संबंध में कस्टम अधिकारी द्वारा बताया कि उनके द्वारा पेनाल्टी शुल्क जमा कराने के बाद टमाटर नष्ट करा पिकअप रिलीज किया गया था। सुबह करीब 10 बजे कस्टम विभाग अपनी निगरानी में कार्यालय से दोनों पिकअप को गैस गोदाम तक पहुंचवाया। वहां तीन टन टमाटर नष्ट भी करा दिए। अधिकारी ने कहा कि कस्टम की कार्रवाई के बाद वाहन चालक खाली कैरेट रखकर कहीं और गए होंगे। जहां फिर से दूसरे टमाटर की खेप लोड किए गए और वापस वही पिकअप संपतिहा पहुंची जहां पुलिस और एसएसबी ने वाहन की जाच के दौरान पाया कि ऊपर के कैरेट खाली है और नीचे टमाटर भरा हुआ है। जिस पर दोनो पिकप को पकड़ लिया। बयान के आधार पर जब सीसीटीवी फुटेज जानकारी ली गई तो उक्त दोनों पिकअप कस्टम अधिकारियों की निगरानी में दोपहर के ठीक 12:04 बजे बनैलिया मंदिर से आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं और यही पिकअप ठीक 1 घंटे बाद 1:18 बजे टोल प्लाजा पार कर आगे बढ़े और संपतिहा पहुंचते ही पकड़ ली गई। अब कस्टम अधिकारियों का कहना था कि यहां अनलोड कर नष्ट हुआ और पिकअप कहीं और ले जाकर उसमें पुनः दूसरे टमाटर लोड किए गए और फिर गाड़ियां पकड़ी गईं। जिसमे विभाग का कोई लेनदेना नही है।

क्या अब नही आ रहा विदेशी टमाटर

पिछले एक सप्ताह में दो पिकप विदेशी टमाटर के पीछे पुलिस और एसएसबी लगी हुई है। लेकिन एक सप्ताह में पुलिस और एएसबी ने कोई दूसरी बरामदगी नही की। क्या अब भारत मे टमाटर सस्ता हो गया। या अब इनके द्वारा टमाटर तस्करों से साठगांठ हो गयी है। अब भी सीमावर्ती गांव में नेपाल से साइकिल और महिलाओं से तस्करी कराकर डंप किया जा रहा है। फिर छोटे वाहनों से भारत के महानगरों में भेज कर मोटी रकम मिल बाट कर खाई जा रही है। 

ठूठीबारी के बड़े तस्कर की तलाश में जुटा विभाग 

कस्टम विभाग की जनपद में किरकिरी होने के बाद विभाग टमाटर सहित अन्य सामान की तस्करी में लिप्त ठूठीबारी के एक बड़े तस्कर की तलाश में जुटी है। जो इस समय भारत छोड़कर नेपाल भाग गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.