सिर में चोट लगने से हुई थी दुधमुंहे बच्चे की मौत
वसीम खान के साथ गणेश यादव की रिपोर्ट/पुरन्दरपुर, महराजगंज
महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मनिकौरा निवासी प्रताप के एक वर्षीय दुधमुंहे बच्चे अनुराग की मौत सिर में चोट लगने से हुई थी। अंत्य परीक्षण रिपोर्ट में मौत के कारण स्पष्ट होने के बाद पुलिस मामले में सक्रियता से जांच में जुट गई है।
विदित हो कि बीते बुधवार रात्रि को प्रताप की पत्नी नित्यक्रिया के लिए घर से बाहर गई थी और प्रताप भी घर पर मौजूद नहीं थे, घर पर दुधमुंहा बच्चा अनुराग ही था, प्रताप की पत्नी कुछ समय बाद जब लौटी तो देखा कि बच्चा मृत पड़ा है, बच्चे को इस अवस्था में देख कर रोने और चिल्लाने लगी, चीख पुकार सुनकर पड़ोस के तमाम लोग इकट्ठे हो गए। बच्चे के माता पिता ने बच्चे की मौत का ज़िम्मेदार मां व भाभी को बताया है।
आरोप लगाया है कि पारिवारिक कलह के कारण बेटे की हत्या की गई है। थाने में दिए तहरीर के आधार पर मृतक बच्चे की दादी व बड़ी मां को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर में चोट लगना बताया गया है, इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
Post a Comment