सोनौली: ट्रांसफार्मर की विद्युत चुम्बकीय शक्ति से 10 मीटर दूर खड़ी भैस ट्रांसफार्मर की तरफ खींची, मौके पर मौत, चरवाहा बाल बाल बचा
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
सन्यास आश्रम के आगे नेशनल हाईवे 24 के किनारे पर स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर के चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई, वही चरवाहा बाल बाल बच जाने का समाचार मिल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक चरवाहे अपने पशुओं को चराने के लिए निकले थे कि, आदर्श नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नम्बर 14 लोहिया नगर के सन्यास आश्रम से थोड़ा आगे नेशनल हाईवे 24, नौतनवा की तरफ जाते मार्ग के किनारे ट्रांसफार्मर के विद्युत स्पर्शघात से एक भैंस की मौत हो गई, वही चरवाहा को मामूली बिजली झटका लगा है।
वही इस संबंध में भैस मालिक रामनारायण विश्वकर्मा, निवासी अंबेडकर नगर व्वर्ड नम्बर 1 नगर पंचायत सोनौली ने एक लिखित तहरीर स्थानीय थाना कोतवाली सोनौली को देते हुवे तहरीर में आरोप लगाया है कि, बिजली विभाग की लापरवाही से मेरी भैस की मौत हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सन्यास आश्रम के पास लगे ट्रांसफार्मर से 10 मीटर की दूरी पर आज सुबह कुछ चरवाहे अपने पशुओं को चरा रहे थे, इसी बीच चरवाहे को लगा कि, कोई चुम्बकीय शक्ति उसे ट्रांसफार्मर की तरफ खींच रही है, चरवाहा कुछ समझ पाता इससे पहले एक भैंस ट्रांसफार्मर के तरफ खिंच जाती है, जिससे भैस की मौत हो गई। घटना 30 जून शाम 5 बजे का बताया जा रहा है।
वही चरवाहा अपने अन्य पशुओं को ट्रांसफार्मर से 50 मीटर दूर कर सुरक्षित करता है। वही लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि, जहां ट्रांसफार्मर लगा है, वहां बारिश के कारण पानी जमा होने से करंट उतर जाने से यह हादशा हुआ है।
Post a Comment