आकाशीय बिजली के चपेट में आये एक युवक की मौत तीन की हालत गंभीर, परिजनों में मातम की लहर
प्रतिनिधि: त्रिपुरारी यादव
अड्डा बाजार महराजगंज।
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से ग्राम बड़हरा बिशंभरपुर में 4 लोग घायल हो गए वही इलाज के लिए ले जाएं जा रहे एक युवक की मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है।
जानकारी देते चले कि, आकाशीय बिजली के चपेट में आने से ग्राम बड़हरा बिशंभरपुर में 4 लोग घायल हो गए, वही घायलों को इलाज के लिए ले जाएं जा रहे सीएससी लक्ष्मीपुर पहुचने से पहले ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, जबकि खबर लिखे जाने तक बाकी घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतक की पहचान मथुरा यादव पुत्र कल्पराज यादव उम्र 32 वर्ष, निवासी बड़हरा विश्म्भरपुर, घायलों में बलराम पुत्र शंकर 25 वर्ष निवासी हरमंदिर कला, चंद्रशेखर गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम बड़ाहरा विशंभरपुर, संत राम पुत्र मनोहर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हरमंदिर कला के बताए जा रहे है।
Post a Comment