सोनौली कस्बे में तीसरी आंख से होगी निगरानी, चोरियों से मिलेगी निजात...चौकी इंचार्ज अंकित सिंह - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली कस्बे में तीसरी आंख से होगी निगरानी, चोरियों से मिलेगी निजात...चौकी इंचार्ज अंकित सिंह



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

भारत नेपाल का सरहदी नगर एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में सुरक्षा दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना को पंख लग गए है, इसी क्रम में सर्वप्रथम व्यावसायिक बाजार के रामजानकी चौक पर हाई रिज़्यूलेशन के कैमरों से निगरानी शुरू हो गई है।


भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष व मनोनीत सभासद प्रेम जायसवाल ने बताया कि, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर नगर पंचायत सोनौली के व्यापारियों के जन सहयोग से व्यावसायिक बाजार की सुरक्षा को देखते हुवे कस्बे को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने का चौकी इंचार्ज अंकित सिंह के पहल से शुरू हो गया है।

चौकी इंचार्ज ने बताया कि, इसी क्रम में नगर के सबसे व्यस्त चौक रामजानकी चौराहे की सोनौली पुलिस ने मुख्य सड़क के बीचों बीच कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि नगर के रामजानकी मंदिर के मेन गेट के सामने सुरक्षा और जाम को लेकर सीसीटीवी लगाया गया है। जिससे चौकी परिसर से ही पुलिस की टीम निगरानी कर रही है। उन्होंने बताया कि यहां जाम बहुत लगता है। जल्द ही माइकिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।



रामजानकी मंदिर के मेन गेट के सामने तीसरी आंख से निगरानी शुरू हो गई है, बताया जा रहा है कि, आने वाले समय मे कस्बे के चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख से चौबीसों घण्टे निगरानी की जाएगी, वही चौकी इंचार्ज ने बताया कि, सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग पुलिस चौकी सोनौली से किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरों से कस्बा लैस होने से नगर में होने वाली चोरियों, छीनौतियो एवं अन्य आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण विराम लग जायेगा, नगर में सीसीटीवी कैमरा लगने से व्यापारियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.