सोनौली: नीट परीक्षा पास कर सोनौली के लाल रामेश्वर अग्रहरी ने बढ़ाया नगर का मान - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

सोनौली: नीट परीक्षा पास कर सोनौली के लाल रामेश्वर अग्रहरी ने बढ़ाया नगर का मान


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

नीट परीक्षा पास कर नगर और जिले का मान बढ़ाने वाले होनहार छात्र रामेश्वर अग्रहरी को बधाई देने वालो का रोजाना लग रहा तांता, इसी क्रम में सोनौली कस्बे के वार्ड नं 13 बिस्मिल नगर निवासी नीट परीक्षा पास करने वाले रामेश्वर अग्रहरी के घर पहुंचकर उन्हे और उनके माता-पिता को बधाई देकर उत्साहवर्धन कर रहे लोग।


आज सोमवार की शाम करीब 6 बजे सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 बिस्मिल नगर में रहने वाले होनहार छात्र रामेश्वर अग्रहरी पुत्र दिलीप अग्रहरी जो तीसरी बार में ही नीट की परीक्षा पास कर ली।

उक्त सूचना पर सोनौली व्यापारी एवं भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ रामेश्वर अग्रहरी के घर पहुच सोनौली का नाम रौशन करने वाले लाल को फूल माला पहनते हुवे मिठाई खिलाकर उनका स्वागत करते हुए बधाई दी।

इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने ऐसे पुत्र को जन्म दिया जो उनका नाम रोशन करने के साथ-साथ सोनौली नगर पंचायत का ही नही बल्कि पूरे जिले और प्रदेश में नाम रोशन किया है, जिसके लिए माता-पिता भी बधाई के पात्र है। बता दें कि रामेश्वर अग्रहरी नीट परीक्षा वर्ष 2023, 720 अंकों में से 657 अंक प्राप्त कर पास किया है।


इस मौके पर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर अध्यक्ष बबलु सिंह, युवा नगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल, व्यापारी नेता रामानंद रौनियार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल, पत्रकार उमाकान्त मद्धेशिया, अमित गुप्ता, आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप कन्दू धर्मेद्र जायसवाल, मुकेश जायसवाल आदि व्यापारियों ने बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.