भैरहवा: नेपाली सेना ने कुकर बम विस्फोट करने व रंगदारी मांगने वाले तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: प्रेसकांफ्रेन्स कर दी जानकारी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
भैरहवा- रूपनदेही नेपाल।
उक्त घटना नेपाल के जिला रुपन्देही भैरहवा का है जहाँ बीते 14 दिन पहले तीन अभियुक्तो द्वारा भैरहवा वार्ड नंबर चार निवासी भैरव प्रसाद कलवार शिवम् ईम्पेक्स (दाना फैक्ट्री गोदाम) के कम्पाउंड बाउंड्री मे कुकर बम दिखा था उस समय भैरव कलवार ने मौके पर ही पुलिस को सूचना देकर नेपाली सेना के बम डिफ्यूजर द्वारा बम को डिफ्यूज किया गया था।
वही त्वरित कार्यवाही करने की सूचना भैरव प्रसाद कलवार ने पुलिस को दे दिया था उस समय अपराधी फरार हो गए थे फिर 14 दिन की बीच मे ही बताया जाता है उन्ही अपराधियो द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आता है।
वही पुलिस प्रशासन का कहना है कि तीनो अपराधियो ने धमकी देना शुरू कर दिया था, इस संदर्भ मे नेपाल पुलिस टीम ने जाँच पड़ताल शुरू करते हुवे बताया कि, तीनो व्यक्ति मधेशी पीपुल्स नाम के किसी पार्टी से जुड़े होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इसी पार्टी का नाम लेकर रंगदारी मांगने का कार्य रहे थे।
इसी संदर्भ मे आज सेना व पुलिस टीम ने प्रेसकांफ्रेंस करते हुवे पूरे घटना क्रम का खुलासा करते हुवे बताया कि, तीनो अपराधियों को चलान कर जेल भेज दिया गया है, रुपन्देही जिला भैरहवा पुलिस प्रशासन को इस घटना का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण हाकिम खाँन
(27) साल निवासी जिला रुपन्देही सियारी गा.पा. 4 धमसर सुरज लोहार (22) साल निवासी जिला रुपन्देही कोटहीमाई गा.पा. 3 पर्सिया सुरज थारु (45) निवासी जिला रुपन्देही कोटहीमाई गा.पा.4 , वही अपराधियों के पास से दो पल्सर मोटरसाइकिल एवं पाच मोबाइल बरामद किया गया है।
Post a Comment