ड्रग्स के सेवन से सिर्फ एक पीढ़ी ही नही बल्कि हम तीन पीढ़ियों को नुकसान पहुचता है...डीआईजी राजीव राणा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

ड्रग्स के सेवन से सिर्फ एक पीढ़ी ही नही बल्कि हम तीन पीढ़ियों को नुकसान पहुचता है...डीआईजी राजीव राणा



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।

"नशा मुक्त भारत" अभियान को एसएसबी ने भारत नेपाल बॉर्डर सोनौली में बैठक आहूत कर लोगो को जागरूक किया, इस दौरान बच्चों ने नशे के खिलाफ विभिन्न स्लोगन के साथ तख्तियां लेकर जागरूकता कार्यक्रम में भागीदारी किया।

जानकारी देते चले कि, अंतरराष्ट्रीय महत्व के स्थान सरहदी कस्बा आदर्श नगर पंचायत सोनौली में स्थित एक विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर 22 वी वाहिनी सशत्र सीमा बल महराजगंज के तत्वावधान में एक आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि एसएसबी डीआईजी राजीव राणा, विशिष्ट अतिथि कमाण्डेन्ट शंकर सिंह रहे।

सोनौली: नशा मुक्त भारत अभियान


इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुवे एसएसबी डीआईजी राजीव राणा ने कहा कि, ड्रग्स के सेवन से सिर्फ हमारी एक पीढ़ी ही नही बल्कि हम तीन पीढ़ियों को नुकसान करते है, ड्रग्स को फैशन ना बनाये, क्योकि ड्रग्स एक ऐसा पदार्थ है जो ना मिलने पर अपराध करने से परहेज नही करता है, हमारा प्रयास है कि पूरा प्रदेश ही नही पूरा देश नशा मुक्त हो। अपने बातों को आगे बढ़ते हुवे जनता से अपील किया कि, हमारा आंख कान सब कुछ आम जनता ही है, जनता हमारी ताकत है, जनता को आपने आस पास ऐसे लोगो को पहचान कर हमारा सहयोग करें।

श्यामकाठ: नशा मुक्त भारत अभियान


कार्यक्रम को सफल बनाने के क्रम में मानव सेवा संस्थान (सेवा) गोरखपुर महबूब आलम, बबिता प्रजापति, रीता मिश्रा, शारदा देवी आदि प्रमुख भूमिका में नजर आए। इस मौके पर चेयरमैन हबीब खान, सभासद आमिर आलम, नशा मुक्ति केंद्र सोनौली संचालक लोकेंद्र जायसवाल, सभासद प्रदीप नायक, पप्पू खान, शकील अहमद सहित एसएसबी 22वी बटालियन के सदस्यों की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.