सोनौली बॉर्डर: सिपाही पर महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप, एसपी महराजगंज से किया शिकायत
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
भारत नेपाल के सरहदी इलाके के सोनौली थाना कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग ग्रामसभाओं की महिलाओं ने थाना क्षेत्र सोनौली में तैनात एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुवे तहरीर देकर एसपी महराजगंज से न्याय के लिए गुहार लगाई है।
तहरीर के मुताबिक थाना कोतवाली सोनौली क्षेत्र की रहने वाली सुमित्रा पत्नी बहादुर, निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर जारा एवं चिंता पत्नी शिव सहाय, निवासी ग्राम पिपरहिया नौनिया, थाना सोनौली ने एसपी महराजगंज को दो अलग अलग लिखित शिकायत पत्र दे कर सोनौली चौकी के एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाते हुवे कार्यवाही की मांग की है।
दोनों महिलाओं ने बताया कि, बीते 14 जून को सिपाही मनीष यादव रात करीब 10 बजे घर पर आया और कुछ नाबालिग बच्चियों को घर मे पनाह देने की बात कही, मना करने पर उक्त सिपाही आग बबूला हो गया और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुवे 50 हजार रुपये की मांग किया, इसी तरह दूसरी पीड़ित महिला ने भी गंभीर आरोप लगाते हुवे उक्त सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
Post a Comment