पुरन्दरपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में पोखरे में उतराता हुआ मिला शव
क्राइम रिपोर्टर वसीम खान/महराजगंज
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पोखरे में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस। मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र उर्फ गिरधारी उम्र करीब 42 वर्ष निवासी ललाइन पैसिया लक्ष्मीपुर सोमवार को सुबह शौच के लिए घर निकले थे, लेकिन कुछ ही घंटे बाद उनका शव गांव के दक्षिण में स्थित पोखरे में उतराता हुआ मिला। वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची लक्ष्मीपुर चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव ने कहा कि शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।
Post a Comment