विश्व धुम्रपान दिवस पर निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता और नशा न करने की शपथ दिलाई गई
संवाददाता रणजीत जीनगर
जालोर :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, जालोर के तत्वावधान मे आयोजित 39 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर रा.उ.प्रा. वि. हनुमानशाला जालोर में संचालित किया जा रहा है। शिविर में बुद्धवार को विश्व धुम्रपान निषेध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि आनन्द सिंह राठौड़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जालोर एवं अध्यक्षता कस्तुराराम बामनिया अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने की इस अवसर पर निबन्ध, पोस्टर प्रतियोगिता और नशा न करने की छात्र / छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि आनन्द सिंह राठौड ने कहा की नशा कोई भी हो इसको नही करना चाहिये जिस परिवार मे कोई नशा करता है। उस परिवार मे रोज लडाई झगडे होते है और उनके बच्चें उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाते है भविष्य मे आप भी नशा न करे और आपके परिवार में भी नशा नही करे, परिवार के लोगो भी समझाये, अध्यक्षता करते हुए कस्तुराराम बामनिया ने कहा की आज विश्व धुम्रपान निषेध दिवस पर सभी बालक/बालिकाये संकल्प ले की जीवन मे कभी भी नशा नही करेगें।
सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की आज युवा पीढी नशे से ग्रसित हो रही है। उनको समय रहते हुए नशे से बचाना आवश्यक है, वरना उनका जीवन समय से पूर्व खत्म हो जायेगा। अतिथियो का आभार सी.ओ. गाइड मधू कुमारी ने किया अतिथियो ने ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन भी किया, इस अवसर पर छात्र / छात्राओं की निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे निबन्ध मे सश्री दिव्या प्रजापत प्रथम, आकांक्षा कुमारी द्वितीय रही और टीना सुन्देशा तृतीय स्थान पर रही, इसी प्रकार पोस्टर में सुश्री श्वेता कुमारी प्रथम, भग्यवंती गोस्वामी द्वितीय और उर्मिला गोस्वामी तृतीय स्थान पर रही, इस आसर पर मनोज दवे, आकाश कुमार, कानाराम चौहान, जितेन्द्र कुमार, श्रीमती राधा चौधरी, श्रीमती रिन्कू सुश्री रतन प्रजापत, सुश्री राजेश्वरी प्रजापत, सुश्री जयश्री, श्रीमती तुलसी देवी आदि उपस्थित थे।
Post a Comment