सोनौली: बेलहिया किराए के मकान में युवक ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या, सोनौली का है निवासी
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/बेलहिया
सोनौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 मगरहिया बजार निवासी भरत कुमार पुत्र स्वर्गीय राजनारायन ने बीती रात को नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में एक किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। नेपाली पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भरत कुमार पिछले कई महीनों से नेपाली सीमा के बेलहिया कस्बे में एक किराए के मकान में निवास करता था। नेपाली लड़की से उसने शादी भी कर रखा था और उसके तीन बच्चे भी है। बीती रात को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर भरत कुमार उम्र 30 वर्ष ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली पत्नी की सूचना पर नेपाली पुलिस ने उसके लाश को अपने कब्जे में लेते हुवे कागजी खानापूर्ति कर पीएम के लिए भैरहवा के भीम अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि भरत कुमार की माता अपने बेटे का शव लेने के लिए भीम अस्पताल पहुंची है। खबर लिखे जाने तक नेपाल पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में लगी हुई है।
Post a Comment