नगर पंचायत सोनौली कार्यालय प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान का हुआ भब्य स्वागत
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान के आज नगर पंचायत सोनौली कार्यालय पर प्रथम आगमन को लेकर नगर पंचायत प्रशासन ने भब्य स्वागत की तैयारियां करते हुवे कार्यालय पहुचे चेयरमैन का फूलमालाओं के साथ स्वागत किया गया इस मौके पर नगर के सभी वार्डो के सभासदों की उपस्थिति रही।
नगर पंचायत कार्यालय में सर्व प्रथम नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान नगर पंचायत कर्मियों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया वही नगर पंचायत कार्यालय पर स्थानीय लोगो का भारी हुजूम रहा, नवनिर्वाचित चेयरमैन को सुनने व देखने के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगो को खड़े होना पड़ा। वही सभी उपस्थित लोगों के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने जलपान कराया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सभासदों ने अपना परिचय देने के बाद अपनी बातों को नवनिर्वाचित चेयरमैन हबीब खान के समक्ष रखी, वही अपने सम्बोधन में चेयरमैन ने उपस्थित लोगों से कहा कि, नगर को विकाश के पथ पर ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी, रुके सभी कार्य पूरे होंगे, नगर का अपना कार्यालय जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा।
इस मौके पर नवनिर्वाचित सभासद अमीर आलम, प्रदीप नायक, वकील अहमद, कमरुद्दीन खान, रामअचल, पप्पू खान, करम हुसैन, नजमुद्दीन खान, विजय कन्नौजिया, सागर धवल सहित सभी सभासद एवं नगर के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Post a Comment