आदर्श नगर पंचायत सोनौली से हबीब खान हुवे विजयी, समर्थको ने दिया बधाई, नगर में खुशियों का माहौल - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

आदर्श नगर पंचायत सोनौली से हबीब खान हुवे विजयी, समर्थको ने दिया बधाई, नगर में खुशियों का माहौल


प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/नौतनवा महराजगंज।

नगर निकाय चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी हबीब खान प्रथम चरण से दूसरे चरण तक क्रमशः तीसरा व दूसरा स्थान चलते हुवे प्रथम पायदान पहुच बने सोनौली के चेयरमैन। बताते चले कि, प्रथम चरण में बढ़त बनाते हुवे कामना त्रिपाठी पहले पायदान पर चल रही थी, वही दीपक त्रिपाठी द्वितीय स्थान पर थे, जबकि कांग्रेस से हबीब खान तीसरे स्थान पर बढ़त करते हुवे सभी को पीछे छोड़ते हुवे अंतिम चरण में नगर पंचायत सोनौली के विजेता बने।

अंतिम चरण के मतगणना में हल्की नोकझोंक के साथ कई बार री-काउंटिंग का खेल चला मगर आखिर में सत्य की जीत होती है, और हबीब खान निर्वाचित हुवे। इस मौके पर हबीब खान ने नगर के सम्मानित जनता को जीत का बधाई देते हुवे कहा कि, यह जीत पूरे नगर पंचायत सोनौली की जनता का जीत है जो अपने बेटे को नगर की जिम्मेदारी से नवाजा है।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.