निर्दल प्रत्याशी बृजेश मणि ने गुड्डू खान के अभेद किले को भेदते हुवे 15 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चेयरमैन निर्वाचित
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
नौतनवा महराजगंज।
नगर पालिका नौतनवा के लगातार तीन बार के चेयरमैन गुड्डू खान के अभेद किले को तोड़ते हुवे बृजेश मणि ने नौतनवा नगर निकाय चुनाव में फतह हासिल किया।
बताते चले कि, मतगणना के प्रथम चरण से ही गुड्डू खान भारी मतो से आगे थे, मगर जैसे जैसे मतगणना के चरण बदले, बृजेश मणि का वोट बैंक बढ़ता गया।
बृजेश मणि के जीत को लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह नजर आया, मतगणना स्थल बाहर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगा कर खुशी जाहिर की।
Post a Comment