Sonauli city: टिकट कटने के बाद निर्दल उतरे निकाय चुनाव में कन्हैयालाल गुप्ता, जनता का मिल रहा भारी समर्थन
प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली महराजगंज।
"तख्त बदल दो ताज बदल दो, बेईमानों का राज बदल दो", नारे के साथ नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी कन्हैयालाल गुप्ता टीम ने आज नगर के वार्डो में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान चेयरमैन प्रत्याशी कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा की आदर्श नगर पंचायत सोनौली का विकास ही मेरी प्राथमिकता है, और इस विकास पथ पर नगर पंचायत सोनौली के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलना मेरा प्रण।
जानकारी देते चले कि, ऐन मौके पर भाजपा से टिकट कटने से कन्हैयालाल गुप्ता टीम के समर्थकों में भारी नाराजगी देखी जा रही थी, तो वही कुछ ही घण्टो में खुद को संभालते हुवे कन्हैयालाल गुप्ता पूर्वरत जनसंपर्क के लिए जनता जनार्दन के पास पहुच अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई।
Post a Comment