Sonauli City: टिकट कटा है, जनता का प्यार और आशिर्वाद बरकरार है, जनता के सेवा के लिए जी-जान लगा दूंगा - प्रथम 24 न्यूज़

Header Ads

Sonauli City: टिकट कटा है, जनता का प्यार और आशिर्वाद बरकरार है, जनता के सेवा के लिए जी-जान लगा दूंगा



प्रथम 24 न्यूज़ डेक्स।
सोनौली/महराजगंज।

आदर्श नगर पंचायत सोनौली के लोकप्रिय चेयरमैन प्रत्याशी के लिस्ट में प्रथम श्रेणी के तेजतर्रार हर दिल अजीज दीपक बाबा नीले झंडे का त्याग करते हुवे आदर्श नगर पंचायत के अपने समर्थकों की भारी मांग को देखते हुवे निकाय चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में जन सेवा हेतु खुद को समर्पित करते हुवे चुनावी बिगुल बजा दिया है।

दीपक बाबा ने मीडिया को बताया कि, मैं जनता के साथ बिना किसी स्वार्थ के बिगत छः वर्ष से जनता के बीच मे उपस्थित रहा हूं, दीपक बाबा से जब पूछा गया कि 2017 के निकाय चुनाव में हार के बाद भी आप जनता से दूर नही हुवे तो दीपक बाबा ने बताया कि, मैं जनता के बीच उस समय नया चेहरा था, फिर भी नगर की जनता ने जो विश्वास मुझ पर कायम की वह आज तक बरकरार है, आज का दीपक बाबा किसी पहचान का मोहताज नही है, दीपक बाबा ने आगे कहा...मेरी जीत पक्की है, इस लिए सभी की नीद उड़ी हुई है, बाबा ने आगे कहा कि, क्या हुआ वह किसी दल से नहीं है, जो अपने नगर की जनता के दिल में रहता हो उसे किसी दल की जरूरत हो ही नहीं सकता, हमेशा सभी के सुख दुख में शामिल हुआ और जनता के दर्द को पहचाना ऐसे में मुझे जनता की फिक्र सता रही थी, इस लिए दल से नही जनता के दिल मे जगह चाहिए।

जानकारी देते चले कि बिगत कई वर्षों से बसपा झंडे को नगर में लहराने वाले भावी चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में हाथी के महावत बने दीपक बाबा का ऐन मौके पर टिकट काट कर किसी और को हाथी का महावत बना दिया जाता है, इस बात की जानकारी जैसे ही दीपक बाबा के समर्थकों को हुई तो सभी सहयोगी व समर्थकों ने तत्काल दीपक बाबा के आवास पर पहुच उनका हौसला अफजाई करते हुवे खुल कर अपना समर्थन दिया, वही निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरने के दौरान उनके आवास पर सैकड़ो समर्थक उपस्थित हो गए मगर दीपक बाबा ने सभी को आवास पर ही टेंट लगवा कर विश्राम करने का नम्र निवेदन करते हुवे एकदम सादकी का परिचय देते हुवे पर्चा दाखिल किया।

कोई टिप्पणी नहीं

इस पोस्ट से सम्बंधित अपने विचारों से हमे अवगत जरूर कराए

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.