प्राथमिक विद्यालय श्याम काट में बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
सोनौली महराजगंज।
नौतनवां विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय श्याम काट में आज शुक्रवार को बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी रजनीश कुमार मद्धेशिया द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप कापी, पेंसिल, रबर, कटर वितरित कर उनका मुंह मीठा कराया गया।
विद्यालय परिवार के शिक्षा मित्र आनन्द मणि त्रिपाठी कार्यकर्म का संचालन कर आगंतुकों का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।बाबा साहेब के जीवन पर विद्यालय के स्टाप सहित सभी उपस्थित जनों ने धूप ,पुष्प अर्पित कर नमन किया।और सच्चे देश भक्त के रूप में उनको याद कर बच्चो को उनके जीवन परिचय से जोड़ा।
इस अवसर पर मुर्शलीन खान,उमेश चंद,गौतम कुमार,राजेंद्र प्रसाद,महावीर भारती,दीपक पासवान,गोविंद गौण,हनुमान गौण,शिला,बबिता,सहित तमाम गांव के महिला पुरुष अभिभावक उपस्थित रहे।
Post a Comment