महराजगंज के ब्लॉक लक्ष्मीपुर के ग्राम सभा बैजनाथपुर उर्फ़ चरका में हैंडपंप रिबोर के नाम पर हुआ फर्जी भुगतान
डीएम महराजगंज ने जिला पंचायत राज अधिकारी से कराई जांच, जिला पंचायत राज अधिकारी जिलाधिकारी को पेश करेंगे रिपोर्ट
अड्डा बाजार से त्रिपुरारी यादव के साथ खुर्शीद आलम खान की रिपोर्ट
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर विकास खंड के बैजनाथपुर उर्फ़ चरका ग्राम पंचायत में बिना हैंडपंप रिबोर के फर्जी भुगतान का मामला सामने आया है। शिकायत पर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज यावर अब्बास को जांच सौंपी। एडीओ पंचायत लक्ष्मीपुर और ग्राम सचिव के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी जांच करने पहुंचे। उन्होंने जांच की। एक हैंडपंप के चबूतरे का हालत खस्ता मिला तो दूसरे व तीसरे हैंडपंप का बिना रिबोर किए ही भुगतान किया गया, जांच अधिकारी ने बताया कि पूछताछ की गई है कि हैंडपंप रिबोर के लिए पैसा कब निकला, इसके बाद जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
बिना हैंडपंप रिबोर के फर्जी तरीके से भुगतान करने संबंधित शिकायत ग्रामवासी युनुस खान ने डीएम से की थी। पिछले महीने 13/02/23 को ही शिकायत की गई थी डीएम के द्वारा जांच करने के निर्देश दिए गए थे।
जिसमें जांच अधिकारी द्वारा गलत आख्या पेश किया गया, मगर तहसील दिवस दिनांक 01.04.2023 को जिला अधिकारी को पुन: शिकायत पत्र सौंपा गया, और जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी मौके पर एडीओ पंचायत लक्ष्मीपुर प्रमोद यादव और ग्राम सचिव प्रमोद कुमार सोनी के साथ पहुंचे।
पहले असबुद्दीन के घर के सामने, बदरी के खलीहान में व कब्रिश्तान पर रिबोर का स्थलीय जांच कीया गया। जिसमें दो हैंड पंप का रिबोर आजतक नहीं हुआ और कब्रिश्तान के हैंड पंप का चबुतरा जांचोप्रांत खराब पया गया,
अब जिला पंचायत राज अधिकारी रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष करेंगे पेश जांच अधिकारियों ने जांचोपरांत कार्यवाही करने का दिया आश्वासन।
Post a Comment